Disha Salian Case updates fathers extramarital affair Mumbai high court aaditya thackeray.

दिशा सालियान केस में एक नया मोड़ सामने आया है. दो दिन पहले ही दिशा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई थी, जिसमें बताया गया था कि दिशा के साथ किसी भी तरह यौन शोषण नहीं हुआ था. उसकी मौत सिर में चोट लगने से हुई थी. अब क्लोजर रिपोर्ट की जानकारी ये सामने आई है कि बिजनेस में घाटा, दोस्तों के साथ गलतफहमियां और उसके पिता द्वारा उसकी मेहनत की कमाई का लगातार दुरुपयोग करने से परेशान होकर दिशा ने खुदकुशी कर ली.

दिशा सालियान मामले में यह अपडेट चौंकाने वाला है. क्लोजर रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि दिशा के पिता उसकी कमाई के पैसे उस महिला के ऊपर खर्च कर देते थे, जिसके साथ उनका प्रेम प्रसंग था. मिड डे ने इस बाबत खबर प्रकाशित की है. रिपोर्ट में बताया गया है कि दिशा सालियान व्यवसाय में घाटे और गंभीर पारिवारिक मामलों के चलते तनाव में थीं. उसके दो प्रोजेक्ट ठप हो गये थे, जिससे वह परेशान रहती थीं.

पिता ने हाल आदित्य ठाकरे पर लगाया है आरोप

दिशा सालियान अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की खुदकुशी से पहले 8 जून, 2020 को मृत पाई गई थी. इसके बाद से ये मामला काफी सुर्खियों में रहा. पिछले दिनों दिशा सालियान के पिता ने मामले की जांच के लिए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया. उन्होंने उद्धव गुट के शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे पर आरोप लगाया था. अब दिशा केस में पिता के अफेयर का नया एंगल सामने आने पर जांच ने अलग ही दिशा ले ली है.

दिशा के दोस्तों, मंगेतर से बातचीत पर बनी रिपोर्ट

इस रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि दिशा के सभी दोस्तों और उसके मंगेतर ने भी पुलिस को दिए अपने बयान में कहा है कि उसने अपने पिता के प्रेम संबंधों के बारे में उन्हें बताया था. और यह भी कहा था कि कैसे पिता ने उसकी कमाई के पैसे को किसी दूसरी महिला पर खर्च कर दिया. इस वजह से वह बहुत दुखी रहती थी.

दिशा के पिता के वकील ने रिपोर्ट को किया खारिज

पूरे मामले पर दिशा के पिता सतीश सालियान के वकील नीलेश ओझा ने कहा कि यह भरोसा करने लायक नहीं लगता. इस क्लोजर रिपोर्ट का कोई कानूनी महत्व नहीं है. आपको बता दें कि पिछले 17 मार्च को दिशा के पिता ने कोर्ट में नई अपील लगाई थी जिसमें आदित्य ठाकरे, अभिनेता सूरज पंचोली और डिनो मोरिया सहित सभी आरोपियों का नार्को टेस्ट कराने की मांग की थी.

Leave a Comment